घर के बाहर कभी जब चला कीजिए
रुख़ पे पर्दा ज़रा-सा गिरा दीजिए
देखो मुझको लगेगा बहुत ही बुरा
हँस के यूँ तुम न सबसे मिला कीजिए
मैं लहर तुम समंदर मेरी जाने जाँ
मुझको ख़ुद से कभी मत ज़ुदा कीजिए
मेरी पहली मुहब्बत तुम्हीं हो सनम
तुम भी अपनी रज़ा अब बता दीजिए
हर ख़ुशी मैं पा लूँगा सुनो हमनफ़स
मुझको अपनी इनायत अता कीजिए
कोई अपनी ख़ताऐं अगर मान ले
उसको फ़ौरन गले से लगा लीजिए
ख़त्म होंगे ग़मों के फ़साने सभी
अपने रब पे यक़ीं तुम रखा कीजिए
मायने:- जाने जाँ- प्रेमिका, हमनफ़स- साथी, इनायत-कृपा, अता करना-प्रदान करना ।
रुख़ पे पर्दा ज़रा-सा गिरा दीजिए
देखो मुझको लगेगा बहुत ही बुरा
हँस के यूँ तुम न सबसे मिला कीजिए
मैं लहर तुम समंदर मेरी जाने जाँ
मुझको ख़ुद से कभी मत ज़ुदा कीजिए
मेरी पहली मुहब्बत तुम्हीं हो सनम
तुम भी अपनी रज़ा अब बता दीजिए
हर ख़ुशी मैं पा लूँगा सुनो हमनफ़स
मुझको अपनी इनायत अता कीजिए
कोई अपनी ख़ताऐं अगर मान ले
उसको फ़ौरन गले से लगा लीजिए
ख़त्म होंगे ग़मों के फ़साने सभी
अपने रब पे यक़ीं तुम रखा कीजिए
मायने:- जाने जाँ- प्रेमिका, हमनफ़स- साथी, इनायत-कृपा, अता करना-प्रदान करना ।
No comments:
Post a Comment