Saturday, 10 October 2015

दिल को मेढ़क-सा उछलते हुए देखा

दिल को मेढ़क-सा उछलते हुए देखा
करवटें यौवन को बदलते हुए देखा



चींटियाँ चुभती रहीं मेरी नस-नस में
 मीन को बिस्तर पे मचलते हुए देखा



अनछुये ही हाला को चख लिया सबने
साकी को झुक-झुक के चलते हुए देखा



लालिमा पड़ती गई गालों पे उसके
स्पर्श से मक्खन पिघलते हुए देखा



लाख फेरीं, पर  अटकती रहीं आँखें
पल्लू को पल-पल सँभलते हुए देखा



मुस्कुराये दो सुमन ओट ले-लेकर
चाँद की चिलमन को खुलते हुए देखा



होंठ टकराये तो ऐसा लगा हमको
जूस प्याले  से निकलते हुए देखा



मायने-  मीन-मछली, हाला-शराब,
साकी-शराब पिलाने वाली स्त्री, लालिमा-लाली, सुमन-फूल, चिलमन-खिड़कियों या दरवाजों पर बाँस का लगाया जाने वाला पर्दा ।

No comments:

Post a Comment