Sunday, 17 January 2016

किसको मैं बाँधूगी राखी (रक्षाबंधन पर गीत)

किसको मैं बाँधूगी  राखी (रक्षाबंधन पर गीत)-मनोज शर्मा 'मधुर'
***********************************
 आया है रक्षाबंधन, घरों में बरस रहा कंचन
किसको मैं बाँधूगी  राखी,  पूछ रहा नंदन

प्यार के दो बोलों को सुनने, वर्षों आस लगाई
बहिना-बहिना कहने वाला, मिला न कोई भाई
रो-रो के पथराई आँखें, बहता रहा अंजन
किसको मैं बाँधूगी  राखी,  पूछ रहा नंदन

मन के सारे धन से मैंने, ले ली रेशम डोरी
और रखी फिर थाली में, चावल, हल्दी , रोरी
 द्वार को तकते-तकते मैं, खनकाती रही कंगन
किसको मैं बाँधूगी  राखी,  पूछ रहा नंदन

सखी-सहेली हैं जितनी , ज़ागीरें सबने पाईं
देख-देख अपने वीरा को, मन ही मन वे इतराईं
जलभुन जाये मेरा तन-मन, लहू करे   मंथन
किसको मैं बाँधूगी  राखी,  पूछ रहा नंदन

No comments:

Post a Comment