Thursday, 8 October 2015

वसंत आगमन पर एक घनाक्षरी छंद


वसंत आगमन पर एक घनाक्षरी छंद:-
*********************************
फागुन के बीतते ही, चैत मास लगते ही,
शिशिर सरकते ही, रितु रानी आती है ।
 विटप हरियाते हैं, विहंग हरषाते हैं,
कुसुम मुसकाते हैं, मही झूम जाती है ।

अमराई अँगड़ाये, पीतांबर लहराये,
खलिहान मुसकाये, पौन गीत गाती है ।
राग-रंग औ' उमंग,चढ़ जाये अंग-अंग,
मन में उड़े पतंग, प्रीत जग जाती है ।

No comments:

Post a Comment