टूटे दिल का फिर से ठिकाना बना लो
सामने जो आए निशाना बना लो
सच कहोगे तो रूठ जाएगी दुनिया
बेहतर है कोई बहाना बना लो
वस्ल के लम्हे होते हैं गुड़ से मीठे
हो सके जितना तुम ख़ज़ाना बना लो
हर तरफ़ चाहत की दुकानें खुली हैं
दिल के जज़्बातों को किराना बना लो
हर्फ़ जो भी आयें ख़यालों में तेरे
गुनगुनाओ उन्हें तराना बना लो
मीर, ग़ालिब औ' फैज़ बैठे हैं सुनने
अपना लहज़ा तुम शायराना बना लो
ज़ीस्त हो जाएगी मधुर एक दिन में
रंजिशें छोड़ो दोस्ताना बना लो
मायने: वस्ल-मिलन, हर्फ़-शब्द/लफ़्ज़, ज़ीस्त-ज़िन्दगी , रंजिशें-मन-मुटाव/नाराज़ी
सामने जो आए निशाना बना लो
सच कहोगे तो रूठ जाएगी दुनिया
बेहतर है कोई बहाना बना लो
वस्ल के लम्हे होते हैं गुड़ से मीठे
हो सके जितना तुम ख़ज़ाना बना लो
हर तरफ़ चाहत की दुकानें खुली हैं
दिल के जज़्बातों को किराना बना लो
हर्फ़ जो भी आयें ख़यालों में तेरे
गुनगुनाओ उन्हें तराना बना लो
मीर, ग़ालिब औ' फैज़ बैठे हैं सुनने
अपना लहज़ा तुम शायराना बना लो
ज़ीस्त हो जाएगी मधुर एक दिन में
रंजिशें छोड़ो दोस्ताना बना लो
मायने: वस्ल-मिलन, हर्फ़-शब्द/लफ़्ज़, ज़ीस्त-ज़िन्दगी , रंजिशें-मन-मुटाव/नाराज़ी
No comments:
Post a Comment